- सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था
- टोल फ्री NUMBER के माध्यम से कांग्रेस एकत्रित करेगी बेरोजगारी का आंकड़ा
- MISS CALL CAMPAIGN LAUNCH
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की PRESS CONFERENCE
देहरादून: Prime Minister Narendra Modi Birthday के अवसर पर जहां भाजपा देशभर में जश्न मना रही वहीं विपक्षी कांग्रेस ने बेरोज़गार दिवस मनाकर मोदी सरकार पर धावा बोला है। उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में यूथ कांग्रेस ने बेरोजगार मेला लगाकर मोदी सरकार को रोजगार के मोर्चे पर कटघरे में खड़ा किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पकौड़े तले और सब्ज़ियाँ बेची तथा मोदी सरकार पर हमला बोला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है। इसके तहत आज कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में युवा कांग्रेस की ओर से बेरोजगारी स्टॉल लगाया गया…..कार्यक्रम में कांग्रेस के तमाम शीर्ष नेता भी उपस्थित रहे……. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत तमाम पदाधिकारियों ने पकौड़े तलकर जताया विरोध। इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जब से देश मे मोदी सरकार आई है तब से बेरोजगारी बढ़ी है और महँगाई अपने चरम पर है। इसके बावजूद केंद्र सरकार जनता की परेशानियों को कम नही कर रही है और पीएम के जन्मदिन पर जश्न मानकर जनता के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। इसके विरोध में कांग्रेस ने बेरोजगारी मेला लगाकर प्रधानमंत्री को जगाने का प्रयास किया है।