दिल्ली/देहरादून: कांग्रेस कैंपेन कमेटी अध्यक्ष हरीश रावत के विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की वजह केदारनाथ आपदा में विफल रहना बताने पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बहुगुणा ने तीखा पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने मुख्यमंत्री पद गंवाने की वजह बताते कहा है कि वह हरीश रावत और अहमद पटेल के षड्यंत्र का शिकार का शिकार हो गए थे। हरीश रावत उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले दिन से षड्यंत्र करने में जुट गए थे और अहमद पटेल के साथ मिलकर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनको मुख्यमंत्री पद से हटाने में कामयाब रहे।
विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत के षड्यंत्र की भारी क़ीमत कांग्रेस को चुकानी पड़ी थी। जहां कांग्रेस 11 सीटों पर सिमट गई वहीं खुद मुख्यमंत्री रहते हरीश रावत दो-दो विधानसभा सीटों से बुरी तरह चुनाव हार गए। पूर्व सीएम बहुगुणा ने कहा है कि हरीश रावत ने किस तरह की सरकार चलाई इसका अंदाज़ा जनता से मिले जनादेश से साफ़ पता चल जाता है। यह हरीश रावत की अलोकप्रिय सरकार का ही परिणाम था कि कांग्रेस की 2017 में बुरी दुर्गति हुई।
विजय बहुगुणा ने कहा है कि हरीश रावत 2022 में फिर से मुख्यमंत्री बनने के मुंगेरी लाल के हसीन सपने न देखें क्योंकि उनके राज को उत्तराखंड की जनता आज तक भूली नहीं है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद प्रभावितों के लिए जो राहत के मानक उनकी सरकार ने तय किये थे वे आज तक किसी दूसरे राज्य में नहीं दिए गए हैं।