न्यूज़ 360

72 घंटे भारी, तबाही न लेकर आए ये बारिश! लगातार दो दिन से हो रही बारिश से अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर उफान पर, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ में अलर्ट

Share now

देहरादून: उत्तराखंड मेँ लगातार बारिश पहाड़ी क्षेत्रों में तबाही मचा रही है। मानसून की बारिश के चलते गंगा, अलकनंदा, मंदाकिनी और पिंडर सहित कई नदियां उफान पर हैं। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। प्रशासन ने रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अलर्ट कर दिया है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है।प्रदेश में नदियाँ उफान पर हैं और अगले कुछ घंटे बेहद अहम हैं क्योंकि हालात बाढ़ जैसे बनते जा रहे हैं।

चिन्ता ये है कि अगले 72 घंटों में कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों तक गढ़वाल के दो जिलों रुद्रप्रयाग व चमोली और कुमाऊं के दो जिलों नैनीताल व पिथौरागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को बागेश्वर, चंपावत में भी कहीं कहीं बारिश का ऑरेंज अलर्ट रखा है जबकि अन्य पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट रहेगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!