देहरादून: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली और कुमाऊं के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। जबकि देहरादून में मौसम शुष्क बना रहेगा और आंशिक बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने पौड़ी, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का अंदेशा जताया है।
8 जुलाई के बाद भी राज्य में बारिश के सिलसिले में तेजी देखा जा सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। जबकि 8 जुलाई को कुमाऊं के इन तीनों जिलों के साथ-साथ गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी में भी भारी बारिश, तेज बौछार और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन को मार्ग अवरूद्ध होने, भूस्खलन होने और निचले इलाकोें में रहने वालों को लेकरअलर्ट रहने का संदेश दिया है।