देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों में चले बारिश के दौर ने पहाड़ से मैदान जनजीवन ख़ासा प्रभावित कर दिया है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी और संचार नेटवर्क पर भी असर पड़ा है। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान पर बह रही है। इस दौरान 200 संपर्क मार्ग बारिश और भूस्खलन के चलते बाधित होंगे। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश के आसार देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून सहित राज्य के हरिद्वार और अन्य मैदानी जिलों में कुछ कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन राज्य में मौसम का मिज़ाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है। अगले पांच दिनों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश के आसरा बने रहेंगे।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इन जिलों में प्रशासन और आपदा प्रबंधन तंत्र, एसडीआरएफ अलर्ट मोड में हैं। देहरादून डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने प्रशासनिक अमले को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र कहीं से आपदा की घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचने के निर्देश दिए हैं।