न्यूज़ 360

देहरादून और रुद्रपुर में हुई हत्याओं पर विपक्ष आक्रामक, यशपाल आर्य का अटैक- सूबे में अपराधी बेखौफ लॉ एंड ऑर्डर फेल

Share now


Uttarakhand News: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। यशपाल आर्य ने कहा कि उधमसिंह नगर जिले का मुख्यालय रुद्रपुर हो या राज्य की राजधानी देहरादून कहीं भी उत्तराखंड के लोग अपराधियों से सुरक्षित नहीं हैं ।

नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि कल रात रुद्रपुर के आजादनगर- शिवनगर इलाके में निर्दयतापूर्वक पति-पत्नी की हत्या और उनके बचाव में गयी वृद्ध महिला को भी चाकू मार कर घायल करने की घटना ने पूरे प्रदेश को दहला दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ हट गया है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अभी दो दिन पूर्व राजधानी देहरादून में भी एक महिला की निर्मम हत्या कर उसके शव को कूड़ेदान में डाल दिया था।


नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि राज्य में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की संख्या चौकाने वाली है। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामलों को विधानसभा में भी उठाया है पर राज्य सरकार की संवेदनशीलता मर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस तरह के अपराधों पर रिक लगाने में असफल सिद्ध हुई है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!