न्यूज़ 360

‘राज्य में जंगलराज, हालात अराजक, बदमाश बेखौफ, पुलिस प्रशासन मूकदर्शक’: कुंडा फायरिंग और खनन कारोबारी हत्याकांड पर यशपाल आर्य का बड़ा आरोप

Share now

उधमसिंहनगर: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने काशीपुर के कुंडा ने हुए गोलीकांड को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था का हाल ये है कि खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं और कानून के डर की बजाय अराजकता का माहौल है। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बदमाश सरेआम हथियारों से लैस होकर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा।


यशपाल आर्य ने कहा कि जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर और सरदार महेल सिंह की गोली मारकर हत्या ने राज्य की क़ानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। आर्य ने आज शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

नेता प्रतिपक्ष आर्य ने आरोप लगाया कि उत्तराखण्ड में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं और उनमें कानून का किसी तरह का खौंफ नहीं रहा है। आर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बदमाश सरेआम हथियारों से लैस होकर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर आसानी से बच निकल जाते हैं और प्रशासन मूकदर्शक बन देखता रह जाता है।

यशपाल आर्य ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे कानून व्यवस्था का खुलेआम मखौल उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जंगल राज क़ायम हो गया है और चारों तरफ अराजकता ही अराजकता है। आर्य ने कहा कि सरकार का तंत्र पूरी तरह फेल है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!