न्यूज़ 360

औचक निरीक्षण: अचानक सीएम धामी पहुंच गए ISBT देहरादून, अफसरों में मच गई अफरा-तफरी, बुजुर्ग यात्री के साथ बैठ चाय पी जानी दिक्कतें

Share now
YouTube player

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami, Chief Minister, Uttarakhand) ने आज आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे । सीएम धामी ने सबसे पहले आईएसबीटी पहुंचकर यात्रियों से बातचीत की। बसों की स्थिति का जायजा लिया साथ ही यात्रियों से परिवहन निगम के बारे में फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुजुर्ग महिला यात्री के पास बैठकर चाय भी पी और यात्री को भी चाय पिलाई।

दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्योहारों के सीजन के मद्देनजर गुरुवार को आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया और आईएसबीटी में साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों, टिकट बुकिंग काउंटर, एवं कैंटीन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का निरीक्षण किया एवं यात्रियों से बातचीत भी की।

आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि यदि स्वच्छता व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो संबंधित अधिकारियों एवं जो कंपनी इस व्यवस्था को देख रही है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आईएसबीटी पर शुद्ध पेयजल की पूरी व्यवस्था कि जाए। शौचालयों में स्वच्छता एवं पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही आईएसबीटी का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। यदि तब तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं पाई गई तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने टिकट बुकिंग काउंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि आईएसबीटी से विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों के रवाना होने से पहले अनाउंसमेंट की समुचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत भी की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही परिवहन विभाग की बैठक ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य में अन्य बस अड्डों का भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईएसबीटी के आसपास अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाए। आईएसबीटी के आसपास सौंदर्यीकरण भी किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए की आईएसबीटी पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहें। त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों की आवाजाही अधिक रहेगी, यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि साफ सफाई व्यवस्था और आईएसबीटी से बसों का सही तरीके से संचालन हो इसके निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में अधिकारी व्यवस्था करते रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!