न्यूज़ 360

धामी की धमक: योगी-धामी की 30 मिनट की मुलाकात और सुलझे 21 साल से उलझे परिसंपत्ति के पेंच, यूपी सीएम से मुलाकात के बाद उत्तराखंड सीएम का बड़ा दावा

Share now

लखनऊ/ देहरादून: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक-एक अटके मुद्दे सुलझा रहे युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 21 साल से पेंडिंग परिसंपत्ति विवाद सुलझाने की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। लखनऊ दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गुरुवार को यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आधे की मुलाकात हुई। मुख्यमंत्रियों की मुलाकात के बाद दोनों प्रदेशों के अफसरों के साथ बैठक का दौर चला। बैठक के बाद सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया है कि यूपी-उत्तराखंड के बीच 21 साल से चला रहा परिसंपत्ति बंटवारा विवाद सुलझ गया है।

लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि यूपी-उत्‍तराखंड के बीच बड़े भाई-छोटे भाई जैसा रिश्ता है। सीएम ने कहा कि सीएम योगी ने बहुत सहृदयता से जमीनी वास्‍तविकताओं को ध्‍यान में रखते हुए विवादों के निपटारे पर अपनी सहमति दी है।
सीएम धामी ने कहा कि दोनों राज्‍यों का ज्‍वाइंट सर्वे होगा। इसके बाद यूपी के काम की सारी जमीन जिसमें 1700 मकान भी शामिल हैं, यूपी को दे दी जाएगी। जीर्ण-शीर्ण अवस्‍था में पहुंच गए उत्‍तराखंड के दो बैराज (वनबसा और किच्‍छा) का पुनर्निर्माण यूपी सरकार कराएगी। जबकि उत्तरप्रदेश सरकार, उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।

इसके अलावा आवास-विकास की देनदारियों का भुगतान को दोनों राज्‍यों द्वारा 50-50 फीसदी साझेदारी के आधार पर किया जाएगा। जबकि हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल एक महीने के अंदर उत्तराखंड को हैंडओवर हो जाएगा। उस दिन सीएम योगी का वहां कार्यक्रम भी होगा। किच्‍छा बस स्‍टैंड की जमीन उत्तराखंड को स्‍थानांतरित होगी। उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड वन विभाग को 90 करोड़ रुपए देगी। इसके अलावा थौरा बैकुंठनानक सागर गंग नहर में वॉटर स्‍पोर्ट्स और साहसिक पर्यटन की भी अनुमति मिल गई है।

लखनऊ में सीएम धामी ने दावा किया है कि 21 साल से दोनों राज्‍यों के बीच जितने भी परिसंपत्ति विवाद चले आ रहे थे, उन सबका निपटारा कर लिया गया है।

दरअसल एक अनुमान के अनुसार यूपी-उत्तराखंड के बीच करीब 20 हजार करोड़ रु की परिसंपत्तियों से लेकर तमाम विवादों का आज निपटारा हो गया है। सीएम योगी से मुलाकात के पहले सीएम धामी ने लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित मंदिर में पूजा भी की थी तथा लखनऊ विश्वविद्यालय में अपने छात्र जीवन की यादों को भी ताजा किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी आज लखनऊ में नौ नवंबर से शुरू हुए उत्तराखंड महोत्सव का समापन करेंगे। सीएम धामी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!