
उत्तराखंड में लगातार पिछले पांच दिनों से दो हजार से ज्यादा कोरोना पॉज़ीटिव मरीज मिल रहे हैं. लेकिन कोरोना की इस दूसरी लहर के बीच देहरादून में डबल म्युटेंट वायरस की पुष्टि ने चिन्ता और बढ़ा दी है. मार्च में दून से दो सैंपलों में यूके स्ट्रेन और एक अन्य स्ट्रेन की पुष्टि होने पर ये सैंपल एनसीडीसी दिल्ली में जांच के लिये भेजे गये थे. अब ये पता चला है कि इन सैंपलों में डबल म्यूटेंट वायरस पाया गया है. दून मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लैब इन्वेस्टिगेटर डॉ दीपक जुयाल ने जानकारी दी है कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये जो सैंपल भेजे गये थे उनमें डबल म्यूटेंट वायरस पाया गया है. चिन्ता की बात ये है कि ये वायरस ज्यादा संक्रामक है और सामान्य वायरस से तेजी से फैलता है लिहाजा और ज्यादा सावधानी बरतने की दरकार होगी.
उत्तराखंड में लगातार पाँचवें दिन दो हजार प्लस कोविड पॉज़ीटिव पाये गये हैं.
राज्य में आज 2160 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि,
राज्य में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत,
राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची एक लाख 26 हजार के पार,
राज्य में अब तक 1 लाख 26 हजार 193 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि,
राज्य में अब तक 1892 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत,
राज्य में आज 532 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए,
राज्य में अब तक 1 लाख 2 हजार 899 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,


राज्य में 81 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,
राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 18 हजार 864 एक्टिव केस,
देहरादून में सर्वाधिक 649 और हरिद्वार में हुई 461 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि,
नैनीताल में 322, उधमसिंह नगर में 224, टिहरी में 142 और पौड़ी में हुई 114 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि,
उत्तरकाशी में 89, अल्मोड़ा में 79, रुद्रप्रयाग में 32, चमोली में 22, चंपावत में 15, बागेश्वर में 7 और पिथौरागढ़ में हुई 4 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि.