न्यूज़ 360

IAF Agniveer Exam 2022 Model Paper: एयरफोर्स के अग्निवीरों के लिए भर्ती परीक्षा मॉडल पेपर जारी, ऐसे होगा download

Share now

दिल्ली: एक तरफ मोदी सरकार की Agnipath Scheme को लेकर युवाओं का विरोध सामने आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय सेनाओं के तीनों अंगों ने भर्ती को लेकर कमर कस ली है। अब भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर मॉडल पेपर जारी कर दिया है।

एयरफोर्स में चार साल के कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती होने के इच्छुक युवा मॉडल पेपर आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर सब्जेक्ट वाइज अंग्रेजी, मैथ्स, फिजिक्स, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता (General Awareness) के मॉडल पेपर डाऊनलोड किए जा सकेंगे। ये मॉडल पेपर परीक्षा पैटर्न और सवालों की समझ के लिहाज से एस्पिरेन्ट्स के लिए कारगर साबित होंगे। 

IAF Agniveer 2022: Age & Eligibility

वायुसेना अग्निवीरों के लिए 2022 की भर्ती परीक्षा में शामिल होने की अधिकतम आयु 23 वर्ष तय की गई है। जबकि 12वीं में साइंस स्ट्रीम के साथ मैथ्स और इंग्लिश में 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना ज़रूरी होगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज स्व 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर भी अप्लाई कर सकता है।

साइंस के अलावा अन्य स्ट्रीम से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।

इच्छुक युवा मॉडल पेपर आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!