स्मार्ट क्लास में भोजपुरी गाना ‘चिपके छिपकिली जैसे चिपके दीवार से…’ चलाया गया।
Bihar Smart Class Bhojpuri video viral: आज के बदलते दौर में स्मार्ट क्लास जिसमें प्रोजेक्टर, टीवी, इंटरेक्टिव बोर्ड जैसे इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल कर स्टूडेंट्स को पढ़ाया जा रहा है ताकि रोचक ढंग से पढ़ाई के जरिए समझ-बूझ बेहतर हो सके। लेकिन बिहार के छपरा के स्कूल की एक स्मार्ट क्लास का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जो भी वीडियो देख रहा है वह स्मार्ट क्लास के ‘स्मार्ट’ टीचर और स्टूडेंट्स पर आंखें तरेर रहा है।
छपरा के एक सरकारी हाईस्कूल में क्लास रूम में चल रही स्मार्ट क्लास में अश्लील भोजपुरी गाना देखा जा रहा है और शिक्षक-स्टूडेंट सब बौराए हुए हैं। ट्विटर यूजर ब्रजेश द्वारा शेयर इस वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि ब्लैकबोर्ड के ऊपर एक एलईडी टीवी स्क्रीन लगा है जिस पर भोजपुरी गाना बज रहा है और मास्साब छात्रों के साथ मजे से इस ‘स्मार्ट क्लास’ का आनंद ले रहे हैं।
यह वीडियो किसी छात्र द्वारा ही बनाया गया है जिसमें कुर्सी पर ठाठ से जमे मास्टर साहब अब जमकर यूज़र्स की आलोचना झेल रहे हैं। शिक्षा विभाग वायरल वीडियो पर मास्साब की खबर लेने की तैयारी कर चुका है सो अलग।