
कोविड-19 की समीक्षा के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत ने बुलाई आपात बैठक
सीएम ने बीजापुर सेफ हाउस में बुलाई शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक
आपात बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अशोक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहे
बॉर्डर पर RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी को नहीं दी जाएगी प्रवेश की अनुमति

कोविड 19 के उपचार से सम्बंधित दवाइयों की ब्लैकमार्केटिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी–सीएम
टेस्ट , ट्रैक और ट्रीट ही सर्वोच्च प्राथमिकता-सीएम
मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना बढ़ाया जाए–सीएम
मास्क के बिना घूमने वालों पर जुर्माने की राशि को 200 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए किया जाए–सीएम
रात्रि कर्फ़्यू को सख्ती से लागू किया जाए–सीएम
शादियों में लोगों की अनुमन्य संख्या को 200 से घटाकर 100 किया जाए–सीएम
होम आइसोलेशन में कोविड किट तुरंत दी जाए-सीएम
सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज बीजापुर सेफ हाउस में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. सीएम ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिए हैं कि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाए. बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माने की राशि को 200 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए किया जाए साथ ही रात्रि कर्फ़्यू को सख्ती से लागू किया जाए. शादियों में लोगों की अनुमन्य संख्या को 200 से घटाकर 100 किया जाए. सीएम तीरथ ने बॉर्डर पर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही राज्य में प्रवेश देने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए और कोविड के ईलाज के लिए जरूरी दवाईयों की ब्लैकमार्केटिंग न हो. सीएम ने कहा कि फिलहाल चारधाम यात्रा और हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी जाए. सीएम ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों से प्रदेश की आर्थिकी को होने वाले नुकसान को कम से कम करने के लिए तत्काल कार्ययोजना बनाई जाए. सीएम ने वैक्सीनैशन अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, शैलेश बगोली, एस ए मुरूेगेशन, सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान सहित शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।