न्यूज़ 360

कोविड की तीसरी लहर की चेतावनी देने वाले प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का यू-टर्न

Share now

दिल्ली: भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ० के० विजय राघवन ने कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव की अपनी चेतावनी को लेकर यू-टर्न मार लिया है. दो दिन पहले ही तीसरी लहर तो टाला नहीं जा सकता कहकर उन्होंने तमाम सरकारी सिस्टम को सकते में डाल दिया था. अब उनका यू-टर्न केन्द्र सरकार के दबाव की वजह से आया या उन्होंने नयी समझ के दायरे में कोविड हालात को समझा है, ये वही जानें.

अपनी चेतावनी के ठीक उलट शुक्रवार को उन्होंने कहा कि अगर भारत कोविड वायरस से जंग में जरूरी कदम उठाए तो थर्ड वेव की दस्तक को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि कठोर कदम उठाए जाएंगे तो कोरोना की तीसरी लहर सभी जगह या कहीं नहीं आएगी.


डॉ राधवन ने कहा है कि तीसरी लहर का आना न आना इस बात पर निर्भर करेगा कि लोकल लेवल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन राज्यों, जिलों और शहरों में कितनी कड़ाई से पालन किया जाता है. जबकि उन्होंने बुधवार को ठीक इससे उलट चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि ये तय नहीं कि कब लेकिन लहर आएगी और हमें जागरुक रहना होगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!