कोरोना से मौत का रिकॉर्ड: पिछले 24 घंटे में पहली बार 4,191 लोगों ने तोड़ा दम, लगातार तीसरे दिन नए मरीज 4 लाख के पार

TheNewsAdda

  • दुनिया में शुक्रवार को कोरोना से मरने वाला हर तीसरा व्यक्ति भारतीय

दिल्ली: देश में कोरोना की सेकेंड वेव हर गुज़रते दिन पहले ये ज्यादा घातक रूप अख़्तियार करती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 4 लाख 1 हजार 228 नए कोरोना पॉज़ीटिव मरीज मिले हैं. इसी दौरान 3 लाख 19 हजार 469 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. लेकिन दूसरी लहर का सबसे ख़तरनाक संकेत लगातार बढ़ते मौत के मामले दे रहे हैं. शुक्रवार को जब से देश मे कोरोना महामारी दाखिल हुई है तब से लेकर एक दिन में सबसे ज्यादा 4,191 लोगों की मौत हुई.
पिछले हफ्ते तक देश में रोजाना तीन लाख से अधिक मामले मिल रहे थे लेकिन अब पिछले तीन दिन से लगातार चार लाख प्लस नए मामले मिल रहे हैं. सात मई को 4.14 लाख और 6 मई को 4.13 लाख कोरोना पॉज़ीटिव मरीज मिले थे.

कोरोना ट्रैकर:

  • 24 घंटों में नए केस मिले: 4.01लाख
  • 24 घंटों में मौतें: 4,191
  • 24 घंटों में ठीक हुए: 3.19 लाख
  • देश मे कुल संक्रमित हुए: 2.18 करोड़
  • अब तक ठीक होने वाले: 1.79 करोड़
  • अब तक हुई मौतें: 2.38 लाख
  • एक्टिव केस: 37.21 लाख

TheNewsAdda
error: Content is protected !!