दिल्ली: भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ० के० विजय राघवन ने कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव की अपनी चेतावनी को लेकर यू-टर्न मार लिया है. दो दिन पहले ही तीसरी लहर तो टाला नहीं जा सकता कहकर उन्होंने तमाम सरकारी सिस्टम को सकते में डाल दिया था. अब उनका यू-टर्न केन्द्र सरकार के दबाव की वजह से आया या उन्होंने नयी समझ के दायरे में कोविड हालात को समझा है, ये वही जानें.
अपनी चेतावनी के ठीक उलट शुक्रवार को उन्होंने कहा कि अगर भारत कोविड वायरस से जंग में जरूरी कदम उठाए तो थर्ड वेव की दस्तक को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि कठोर कदम उठाए जाएंगे तो कोरोना की तीसरी लहर सभी जगह या कहीं नहीं आएगी.
डॉ राधवन ने कहा है कि तीसरी लहर का आना न आना इस बात पर निर्भर करेगा कि लोकल लेवल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन राज्यों, जिलों और शहरों में कितनी कड़ाई से पालन किया जाता है. जबकि उन्होंने बुधवार को ठीक इससे उलट चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि ये तय नहीं कि कब लेकिन लहर आएगी और हमें जागरुक रहना होगा।