देहरादून: एक मई से 20 मई तक उत्तराखंड में जन्म से नौ वर्ष तक के आयुवर्ग के 2044 बच्चे कोरोना पॉजीटिव हो गए। दरअसल, राज्य सरकार ने शनिवार को आयुवर्ग के लिहाज से कोरोना संक्रमितोें का जो डाटा जारी किया उसमें ये खुलासा हुआ है। 10 से 19 आयुवर्ग में 8661 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। साफ है 19 वर्ष तक के बच्चोें को कोरोना से खतरा बढ़ रहा है और सेकेंड वेव में ये हालात हैं, तीसरी लहर में तो पहले ही एक्सपर्ट आशंका जाहिर कर रहे हैं कि बच्चों पर संक्रमण का असर अधिक हो सकता है।
जबकि 20 से 29 आयुवर्ग के 25,299 युवा कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। 30 से 39 आयुवर्ग के करीब 30 हजार, 40 से 49 आयुवर्ग के 23 हजार, 50 से 59 आयुवर्ग के 16 हजार, 60 से 69 आयुवर्ग के 10 हजार और 70 से 79 आयुवर्ग में 4,757 कोरोना संक्रमित हुए। वहीं 80 से 90 आयुवर्ग में 1500 और 90 वर्ष से ऊपर के राज्य में 139 बुजुर्ग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए।
Less than a minute