दिल्ली: CBSE की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम बुलाई अहम बैठक। माना जा रहा है कि पीएम की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में बारहवीं की परीक्षा को लेकर कोई अहम फैसला लिया जा सकता है। बैठक में 23 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन अध्यक्षता में हुई बैठक में हुए मंथन और इसके बाद 25 मई तक आए राज्यों के लिखित सुझावों को आज की बैठक में प्रधानमंत्री के सामने रखा जाएगा। प्रधानमंत्री के सामने परीक्षा कराने संबंधी सभी विकल्पों को रखा जाएगा, जिसमें मुख्य विषयों की परीक्षा, ऑब्जेक्टिव प्रश्नपत्र आधारित परीक्षा और नौंवी, दसवीं व ग्यारहवी के अंकों के आधार पर मार्किंग के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।
इस बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि परीक्षा को लेकर बच्चे और अभिभाव चिंतित हैं, ऐसे में बिना वैक्सीनेशन परीक्षा नहीं होनी चाहिए। मेरी केन्द्र सरकार से अपील है कि बारहवीं की परीक्षा रद्द की जाए और पिछली परफ़ॉर्मेंस के आधार पर उनका आंकलन किया जाए।
Less than a minute