न्यूज़ 360

Video गुलजार की गुज़ारिश: टीके पर अब भी मन में कोई शंका या आशंका कायम है तो गुलजार ने ये संदेश आपके लिए ही के भेजा है, बाबा रामदेव आपके लिए भी!

Share now
YouTube player

मुंबई: गुलजार साहब अपने वीडियो संदेश में कह रहे हैं-

कोविड से बचने का तरीका है…आसान है…लगवा लें टीका है।
कोविड से बचने का तरीका है…आसान है…लगवा लें टीका है।
आप भी महफूज होंगे, देश भी… साथ रहने का सलीका है।

गुलजार

फिर गुलजार साहब उन लोगों के लिए जो टीके पर अभी भी संदेह कर रहे अपील करते हैं, खासतौर पर योगगुरु रामदेव जैसी शख़्सियतों को भी इस अपील पर गौर फ़रमाना चाहिए।

'जितनी जल्दी हो सके ये टीका लगवा लीजिए। डॉक्टर्स ने साइंसदानों ने अपनी जान पर खेलकर ये वैक्सीन, ये टीका ईजाद किया है, ताकि इंसानी नस्ल को बचाया जा सके।'

टीका लगाने को सबका फर्ज बताते गुलजार कहते हैं कि, ‘आपका फर्ज बनता है ये के टीका लगवाएं ताकि ये सिर्फ आप ही नहीं, आपके परिवार की, आपके पड़ोस की, आपकी सोसाइटी की, आपके देश की हिफाज़त कर सके। सोच के देखिए के एक टीका लगवाने से आप कितना बड़ा काम कर रहे हैं। कितना बड़ा काम अंजाम दे रहे हैं।’

उनकी गुजारिश है कि हर व्यक्ति जितनी जल्दी हो सके ये टीका लगवाए। वे ये भी जोर दे रहे हैं कि आप खुद ही नहीं, बल्कि दूसरों को भी कन्विंस कीजिए, समझाइए और रजामंद करवाइए टीकाकरण के लिए।

ज्ञात कि इससे पहले लॉकडाउन पर भी गुलजार साहब चंद लाइनें लिखकर हमें घर पर रहने का मशविरा दे चुके हैं।

तब अपने ही अंदाज में गुलजार ने ये गुजारिश थी-

सबको मालूम है बाहर की हवा है कातिल
यूं कातिल से उलझने की वजह क्या है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!