दिल्ली: देश में एक तरह जहां रफ्ता-रफ्ता जिंदगी अनलॉक हो रही है, वहीं दैनिक आँकड़े बताते हैं कि कोविड सेकेंड वेव अब ढलान की ओर है। पिछले 24 घंटे में 63 दिन बाद एक लाख से कम 86,498 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इससे पहले पांच अप्रैल को 96,563 पॉजीटिव मिले थे। जबकि इस दौरान 1.82 लाख मरीज महामारी तो मात देकर स्वस्थ हो गए। इससे
एक लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज कम हुए और इसी के साथ एक्टिव मरीजों की तादाद 13.03 लाख हो गई है।
24 घंटे में 2123 मरीजों ने दम तोड़ा जो 46 दिनों में सबसे कम हैं। 22अप्रैल को 2257 मरीजों की मौत हुई थी। देश में अब तक कोरोना महामारी से 3.51 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
Less than a minute