दिल्ली: सोमवार को सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दाखिल कर कहा है कि 31 जुलाई तक बारहवीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। रिज़ल्ट से संबंधित विवादों को निपटारे के लिए एक पैनल बनाया जाएगा तथा असंतुष्ट छात्रों के ऑप्शनल एग्ज़ाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रबंध किया जाएगा।
अगर कोविड के हालात में सुधार होता है तो 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच ऑप्शनल एग्ज़ाम कराए जा सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि फिर ऑप्शनल एग्ज़ाम में हासिल हुए अंकों को ही अंतिम माना जाएगा।