- देवभूमि दंगल में आज कूदेंगे गृहमंत्री अमित शाह, 30 जनवरी को आएंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
- अमित शाह रुद्रप्रयाग में रुद्रनाछ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, फिर डोर टू डोर कैंपेन करेंगे
- डोर टू डोर कैंपेन के बाद शाह छह सीटों के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे
- 30 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कुमाऊं मंडल में कैपेन करने आएंगे
- 30 जनवरी के बाद सभी 70 सीटों पर स्टार प्रचारकों की हॉल मीटिंग होंगी
- चुनाव आयोग ने एक फरवरी से ढील दी तो पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की होंगी रैलियां
देहरादून/रुद्रप्रयाग: भाजपा के चुनाव अभियान में नई जान फूंकने को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह 11 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। अमित शाह रुद्रप्रयाग में जनता से डोर-टू डोर सम्पर्क करेंगे और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
शाह रुद्रप्रयाग पहुंचकर सबसे पहले रुद्रनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे जिसके बाद डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे। इसके बाद अमित शाह छह विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे।
इस दौरान शाह भाजपा कार्यालय में पूर्व सैनिकों से संवाद करेंगे और महिलाओं और अनुसूचित जाति के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। शाह चार बजे तक रुद्रप्रयाग में रहेंगे।
शाह और नड्डा के देवभूमि दौरे से भाजपा कैंपेन में आएगी नई जान!
22 बैटल को लेकर भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान गरमाने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच ही रहे हैं और इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे। शाह गढ़वाल तो नड्डा कुमाऊं में चुनावी दौरा करेंगे। भाजपा 30 जनवरी के बाद सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय नेताओं की हॉल मीटिंग भी कराने जा रही है। ऐसी हर बैठक में 150 लोग उपस्थित रहेंगे और वर्चुअल माध्यम से पूरी विधानसभा में इसका प्रचार होगा।
दरअसल भाजपा ने फरवरी में चुनाव को पूरी तरह से गरमाने का खाका खींच रखा है। जैसे ही चुनाव आयोग से ढील मिलेगी वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी की कुमाऊं और गढ़वाल में एक-एक रैली, यूपी सीएम योगी की चार जनसभा और असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की नौ से 10 सभाएँ कराने की तैयारी हो चुकी है।