- स्वामी रामदेव का अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा बयान
- अग्निपथ योजना का विरोध भी करें तो अहिंसक आंदोलन करें
- अग्निपथ योजना में अगर ख़ामियां तो करेक्शन कर रही सरकार और आगे भी करेगी
- आग लगाने से ट्रेन फूँकने से देश का नुकसान होता है
- राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान आत्मघात होता है
- युवा जिस मिलिट्री में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं तो क्या देश फूँककर सेवा करेंगे: रामदेव
- युवा अग्नि पथ पर नहीं जाएं योग पथ पर जाएं: रामदेव
हरिद्वार Agnipath Scheme Bharat Bandh: योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा है कि युवा अग्निपथ पर नहीं योग पथ पर चलें और हिंसक नहीं अहिंसक विरोध करें। रामदेव ने कहा कि युवा अग्निपथ योजना के बारे में सही जानकारी लें तभी इसका विरोध करें। योगगुरु ने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना में करेक्शन कर रही है और आगे भी करेगी। रामदेव ने पूछा कि युवा जिस मिलिट्री में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं तो क्या देश फूँककर देश सेवा करेंगे?
रामदेव ने कहा कि विरोध कर रहे हिंसक नहीं बल्कि अहिंसक आंदोलन करें। आग लगाकर, ट्रेन जलाकर या देश की संपत्ति नष्ट करना आत्मघात है।
वहीं स्वामी रामदेव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ पूरे देश में एक साथ कई गांवों,कस्बों और शहरों में योग कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। रामदेव ने कहा कि 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वे खुद पतंजलि वेलनेस सेंटर में रहेंगे जबकि आचार्य बालकृष्ण दिल्ली में लालक़िले पर योग अभ्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
रिपोर्ट: सुनील दत्त पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार, हरिद्वार