न्यूज़ 360

राहत: महिला क्षैतिज आरक्षण पर रोक के HC आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे, धामी सरकार की कोशिश कामयाब

Share now

Stays on High Court order on women Horizontal Reservation by Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर आ रही है। शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट के क्षैतिज आरक्षण पर रोक के आदेश पर स्टे लगा दिया है। ज्ञात हो कि उत्तराखंड की सरकारी सेवाओं में राज्य मूल की महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण मिला हुआ था जिस पर एक मामले की सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी।

इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वीकृति के बाद महिला आरक्षण को यथावत रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर की गई थी। उसी पर सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश पर स्टे दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के स्टे ऑर्डर पर सीएम धामी की पहली प्रतिक्रिया


मा०उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रदेश की महिलाओं के हित में दिए गए फ़ैसले का हम स्वागत करते हैं।हमारी सरकार प्रदेश की महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। हमने महिला आरक्षण को यथावत् बनाए रखने के लिए अध्यादेश लाने की भी पूरी तैयारी कर ली थी। साथ ही हमने उच्चतम न्यायालय में भी समय से अपील करके प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की।

पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड

ज्ञात हो कि सीएम धामी की अगुआई में कैबिनेट महिला क्षैतिज आरक्षण को बचाने के लिए अध्यादेश लाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे चुकी है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!