News Buzzन्यूज़ 360

केदारनाथ उपचुनाव: हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल

चुनाव आयोग ने आज दोपहर तीन बजे बुलाई प्रेस कांफ्रेंस, जम्मू कश्मीर के लोगों का ख़त्म होगा चुनावों का इंतज़ार, क्या महाराष्ट्र, झारखंड में भी आज होगा तारीख़ों का ऐलान

Share now

केदारनाथ उपचुनाव की तारीख़ों का भी एलान संभव

बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के निधन से रिक्त है केदारनाथ सीट

महाराष्ट्र और झारखंड में जम्मू कश्मीर और हरियाणा के साथ होंगे चुनाव या बाद में होगा ऐलान?

Assembly Elections 2024: चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान कर सकता है। हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू – कश्मीर में आयोग तारीख़ों का एलान कर सकता है। इसी के साथ चुनावी राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। हालाँकि कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग अभी सिर्फ़ हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए दोनों जगह का दौरा कर चुका है। ऐसे में संभावना है कि आज हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव की तारीख़ों का ऐलान हो और बाद में झारखंड तथा महाराष्ट्र में तिथियाँ घोषित हों।

ज्ञात हो कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर तथा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव आयोग के सामने 30 सितंबर से पहले जम्मू और कश्मीर में चुनाव कराने की समय सीमा है।

हालाँकि झारखंड में पाँच जनवरी 2025 को विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है लिहाज़ा देखना होगा कि वहाँ विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग क्या कहता है।

चुनाव आयोग ने अभी तक हरियाणा और जम्मू – कश्मीर का ही दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायज़ा लिया है। आयोग अभी तक महाराष्ट्र का दौरा करने नहीं जा सका है। ऐसे में क्या महाराष्ट्र और झारखंड को लेकर क्या आयोग कहता है यह देखना होगा।

आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार होंगे चुनाव

जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा के चुनाव होने का रहे हैं।

हरियाणा में कितनी सीटें

हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं जिन पर आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं। फ़िलहाल विधानसभा में बीजेपी के पास 40, कांग्रेस के पास 31, जेजेपी के पास 10, इनेलो एक, हरियाणा लोकहित पार्टी एक तथा सात निर्दलीय विधायक हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!