देहरादून: भाजपा के चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कांग्रेस, राहुल गांधी और हरीश रावत पर बड़ा हमला बोला। भाजपा के थीम सॉन्ग लॉन्चिंग के मौके पर प्रह्लाद जोशी ने बिना नाम लिए कहा कि राहुल गांधी, हरीश रावत और कांग्रेस तीनों ही कंफ्यूज हैं। जोशी ने कहा कि ALL INDIA CONGRESS PARTY का मतलब ALL INDIA CONFUSED PARTY है और उनके नेता वहां भी (राहुल गांधी) और यहां भी नेता (हरीश रावत) कंफ्यूज हैं और सुरक्षित सीट के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं।
इस मौके पर प्रह्लाद जोशी ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि चारधाम रोड, रेल लाइन, हेल्थ इंफ़्रा, एम्स कुमाऊं, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से लेकर अकेले 10 हजार करोड़ नेशनल हाइवे के लिए दिए गए हैं। लेकिन प्रह्लाद जोशी के लिए सिचुएशन उस वक्त फजीहत वाली हो गई जब पत्रकारों ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के अलावा राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाने को लेकर सवाल पूछा। एक पत्रकार ने पूछा कि पिछले पांच साल में तीन मुख्यमंत्रियों की पांच उपलब्धियां गिना दीजिए। जब प्रह्लाद जोशी से जवाब देते नहीं बना तो पत्रकार ने कहा कि पांच न सही तीन या कोई दो उपलब्धियां बता दीजिए। रिस्पना को ऋषिपर्णा बनाने का दावा कर रहे थे आपके पूर्व मुख्यमंत्री उसका क्या हुआ?
प्रह्लाद जोशी से इ सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा था और इसी दौरान एक पत्रकार ने कहा कि आपने कॉंग्रेस को कंफ्यूज बताया लेकिन देवस्थानम बोर्ड बनाकर उसे दो साल बाद वापस ले लेना, गैरसैंण कमिश्नरी बनाकर उसे वापस ले लेना और कुंभ सहित कई मौक़ों पर कहकर फैसले पलट लेना क्या भाजपा का कंफ्यूजन उजागर नहीं करता है?
खास बात यह रही कि जब केन्द्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी सवालों की बौछार का सामना कर रहे थे तब मंच पर राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी मौजूद थे लेकिन पांच साल में राज्य सरकार की पांच उपलब्धियां गिनाई नहीं जा सकी। जाहिर है भाजपा जैसी चुनावी संसाधनों से संपन्न पार्टी अगर चुनावी थीम सॉन्ग लॉन्च करते अगर राज्य सरकार की पांच उपलब्धियां भी नहीं बता पा रही तो ‘अबकी बार 60 पार’ के नारे जैसे बेमानी नहीं हैं? जैसे तैसे थीम सॉन्ग लॉन्च कर नेताओं ने जान छुड़ाई। लेकिन क्या यह प्रश्न वाजिब नहीं कि चुनावी ताल ठोकती डबल इंजन सरकार की पैरवी को मंचासीन चुनाव प्रभारी से लेकर राज्य के नेता त्रिवेंद्र से लेकर तीरथ और धामी तक पांच उपलब्धियां भी नहीं गिना पा रहे!
इस मौके पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा एक फरवरी से 70 सीटों पर बड़ा कैपेन लॉन्च कर रहे हैं। कहा कि हमारे प्रदेश के नेता सभी सीटों पर जाएंगे। हरियाणा और हिमाचल के सीएम जाएंगे, सीएम धामी और मदन कौशिक भी एक-एक विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। कोविड नियम पालन करते हुए 10 जगह पर एलईडी स्क्रीन, एफबी आदि इस्तेमाल करेंगे और आठ से दस हजार लोगों तक हर विधानसभा में पहुँचेंगे।
इस मेगा कैपेन के साथ सीएम सहित तमाम नेता जाएंगे वे डोर टू डोर कैपेन में भाग लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम भी होंगे। जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम बन रहे और पीएम की वर्चुअल रैली भी होगी।
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने ‘चार धाम चार काम और उत्तराखंड का स्वाभिमान’ कैपेन बिना परमिशन के ही लॉन्च कर दिया। उन्होंने कहा कि हरीश रावत भाग रहे हैं सुरक्षित सीट खोजने के लिए।
उन्होंने कहा कि ये लोग जो आज उत्तराखंड के स्वाभिमान की बात कर रहे हैं, इन लोगोँ ने राज्य निर्माण का विरोध किया था। आज पीएम के प्रयासों के बाद कम से कम कांग्रेस को चारधाम याद तो आया। लेकिन जब सरकार में थे तब चारधाम के बारे में नहीं सोचा तब जुम्मे की नमाज़ के बारे में बात करते थे। अगर कांग्रेस ठीक ढंग से सोचती तो उत्तराखंड एक टूरिस्ट हब बन सकता था।
प्रह्लाद जोशी ने हरदा पर हमला बोलते कहा कि एक स्टिंग में कांग्रेस का सच और स्वाभिमान का दावा सबके सामने आ गया, जहां लूट की बातें कही जा रही थी। कहा कि कांग्रेस पार्टी आज कई राज्यों में जूनियर पार्टनर बनकर रह गई है।
जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में स्वाभिमान और चारधाम की बात करने वालों ने सेना के बारे में भी बात की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हम( भाजपा सरकार ) सेना की सुविधाएं कम कर रहे हैं। जबकि चिदंबरम ने वित्त मंत्री रहते OROP के लिए महज 500 करोड़ रु रखे जबकि तब डिमांड 8 हजार करोड़ थी। कांग्रेस ने इस तरह सेनाओं का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि फील्ड मार्शल मानेक शा का देहांत हुआ तो न्यूनतम सम्मान भी कांग्रेस ने नहीं दिया। दिल्ली में अंतिम संस्कार के लिए कांग्रेस की फर्स्ट फ़ैमिली को ही जगह मिलती है। कांग्रेस ने सत्ता में रहते जवानों को बुलेट प्रूफ़ जैकेट नहीं दिए लेकिन वीआईपी चॉपर खरीद रहे थे ताकि कमिशन मिले।
एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के समय पाकिस्तान और कांग्रेस की भाषा एक जैसी थी और वो थी सेना के अपमान की भाषा।
जोशी ने बिना नाम लिए हरीश रावत पर हमला बोलते कहा कि यहाँ के नेता पंजाब के प्रभारी थे तो नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनवा आए और उन्होंने पाकिस्तान जाकर सेना के प्रमुख बाजवा को गले लगाया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नैतिक अधिकार नहीं है इन विषयों पर बोलने का। कहा कि ALL INDIA CONGRESS PARTY का मतलब ही ALL INDIA CONFUSED PARTY है। उनके नेता वहाँ भी कंफ्यूज और यहां जो नेता है वो भी कंफ्यूज हैं। सुरक्षित सीट के लिए मारे मारे फिर रहे हैं।
भाजपा चुनाव प्रभारी ने कहा कि अटल ने राज्य बनाया और कांग्रेस के विरोध के बावजूद राज्य बनाया। इन पांच वर्षों में सारा विकास हुआ है। चार धाम, रेल लाइन, हेल्थ इंफ़्रा, आयुष्मान भारत हो, एम्स कुमाऊं में हो, अकेले 10 हजार करोड़ नेशनल हाइवे के लिए दिए गए। उन्होंने कहा कि हमें ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हम और मजबूत सरकार बनाएंगे।
इस मौके पर भाजपा ने एक चुनावी सॉन्ग भी लॉन्च किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी दिखे लेकिन राज्य से न सीएम धामी की झलक दिख पाई और ना ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र-तीरथ या कोई और नेता दिखाई दिया।
बाइस बैटल को लेकर पहले कांग्रेस ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया था ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा’, अब सत्ताधारी भाजपा चुनावी थीम सॉन्ग लेकर आई है। भाजपा के चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को ‘किया है करती है करेगी भाजपा’ पर आधारित ‘ है भगाया मेरा, सौभाग्य मैं तुमको शीश नवाता हूँ, मैं धन्य-धन्य हो जाता हूँ’ सॉन्ग लॉन्च किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि और चारधाम की आराधना करते दिखाए गए हैं। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी सहित दूसरे नेता मौजूद रहे।