लखनऊ/पीलीभीत: BJP MP VARUN GANDHI CRITICISED UTTAR PRADESH’s YOGI GOVERNMENT over floods- बीजेपी के लोकसभा सांसद वरुण गांधी लगातार केन्द्र की मोदी सरकार से लेकर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को खेती और किसानों के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। अबके बीजेपी सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से परेशान लोगों का दर्द उजागर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। वरुण गांधी ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि आपदा जैसे हालात में अगर आम आदमी को उसके हाल पर ही छोड़ दिया जाए तो फिर भला सरकार के होने का मतलब क्या रह जाता है। वरुण गांधी ने ट्विट कर यूपी सरकारी की बाढ़ के हालात से निपटने की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ये ट्विट किया
बीजेपी सांसद वरुण ने ट्विट किया,”तराई का ज़्यादातर क्षेत्र बाढ़ बुरी तरह प्रभावित है। बाढ़ से प्रभावित लोगों को सूखे राशन मुहैया कराया है ताकि इस आपदा के खत्म होने तक कोई भी परिवार भूखा न रहे। यह पीड़ादायक है कि जब आम जन को प्रशासनिक तंत्र की सबसे अधिक जरूरत होती है, तभी उसे उसके हाल पर छोड़ दिया जाता है। ज़हन सब कुछ अपने आप ही करना है तो फिर सरकार के होने का क्या मतलब है?”
ये रहा वरुण गांधी का ट्विट
ज्ञात हो कि पश्चिमी विक्षोभ के दबाव के चलते पिछले दिनों लगातार बारिश हुई जिसके बाद उत्तराखंड के कुमाऊं मे भारी तबाही देथमे को मिली तो यूपी के पीलीभीत, बरेली और लखीमपुर खीरी जिलों मे भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। अपने संसदीय क्षेत्र के हालात देखकर प्रशासन और योगी सरकार को वरुण गांधी हमलावर हो चुके हैं।
इससे पहले भी लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने और घटना में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा आरोपों के घेरे में आने पर वरुण गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था। गन्ना समर्थन मूल्य को लेकर भी बीजेपी सांसद वरुण गांधी योगी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं।