- भाजपा ने दूसरी लिस्ट में तीन विधायकों के काटे टिकट
- राजकुमार ठुकराल, नवीन दुम्का और देशराज कर्णवाल बेटिकट
- जनरल खंडूरी की हार का बदला लेने को बेटी ऋतु को कोटद्रार का टिकट
देहरादून: भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने तीन विधायकों को बेटिकट कर दिया है जबकि यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी भूषण को कोटद्वार से टिकट दे दिया है। दरअसल भाजपा ने पौड़ी जिले की पांच सीटों पर नाम तय कर दिए थे लेकिन एक भी ब्राह्मण चेहरे को टिकट न देने से पार्टी फंसती दिख रही थी। लिहाजा अब ऋतु खंडूरी को कोटद्रार का टिकट देकर सामाजिक संतुलन साधने की कोशिश की गई है।कोटद्वार वह सीट है जहां 2012 में ‘खंडूरी है जरूरी’ नारे के बावजूद सिटिंग सीएम रहते जनरल बीसी खंडूरी सुरेन्द्र सिंह नेगी के हाथों करारी शिकस्त खा गए थे। अब ऋतु खंडूरी अपने पिता की हार का बदला लेने के लिए सुरेन्द्र सिंह नेगी से मुकाबला करने उतरेंगी। सवाल है कि जिस तरह के समीकरण कोटद्वार सीट के हैं उस लिहाज से कहीं पार्टी ने ऋतु खंडूरी को एक कठिन मुकाबले में फंसा तो नहीं दिया है।
भाजपा ने केदारनाथ से एक बार फिर शैला रानी रावत पर भरोसा जताकर टिकट दिया है। माना जा रहा है कि शैला को टिकट दिलाने में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की भूमिका भी रही है क्योंकि इस सीट से आशा नौटियाल भी दावेदारी कर रही थी।
पार्टी ने झबरेड़ा सुरक्षित सीट से अपने सिटिंग विधायक देशराज कर्णवाल का टिकट काटकर आज ही पार्टी में आए राजपाल सिंह को टिकट थमा दिया है। जबकि पिरानकलियार से मुनीश सैनी को टिकट दिया गया है और कोटट्वार से ऋतु खंडूरी भूषण को टिकट देकर चौंकाया है।
रानीखेत से प्रमोद नैनवाल और जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा को टिकट देकर कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की घेराबंदी कर दी है।
वहीं पार्टी ने लालकुआं से अपने सिटिंग विधायक नवीन दुम्का का टिकट काटकर मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दे दिया है।
हल्द्वानी से जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला को फिर मौका दिया है जहकि रुद्रपुर से सिटिंग विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट काटकर ज़िलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
भाजपा ने अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। सिर्फ टिहरी और डोईवाला सीट होल्ड पर रखी गई हैं। माना जा रहा है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय गुरुवार को भाजपा ज्वाइन करेंगे और सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी का टिकट काटकर उनको टिकट दिया जाएगा। जबकि डोईवाला पर नये सिरे से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावेदारी की है। आज उनके समर्थकों ने नेताओं से मुलाकात कर टीएसआर को टिकट देने की मांग की है।