दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तराखंड विधासनभा चुनाव 2022 के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में दूसरी सूची के कुछ प्रत्याशियों के टिकट भी बदल दिए हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर की जगह लालकुआं सीट से टिकट दिया गया है। जबकि रामनगर सीट पर हरदा के साथ उलझे रणजीत रावत को सल्ट से टिकट दिया गया है। जबकि डॉ महेन्द्र पाल को कालाढूंगी की जगह रामनगर से टिकट दे दिया गया है। वहीं अब महेश शर्मा को कालाढूंगी सीट से टिकट थमा दिया गया है।
जबकि एक बड़े उलटफेर के तहत राहुल गांधी द्वारा दिए ‘एक परिवार एक टिकट’ फ़ॉर्मूले से हटकर टिकट दे दिया गया है।
पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से टिकट दे दिया गया है।
वहीं रूड़की से यशपाल राणा को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने नरेन्द्रनगर से ओम गोपाल रावत को टिकट दिया है। जबकि तीन टिकटों को बदला गया है जिनमें डोईवाला से मोहित उनियाल की जगह गौरव चौधरी को टिकट दिया गया है। जबकि ज्वालापुर सुरक्षित सीट से बरखा रानी की जगह रवि बहादुर को टिकट दिया गया है। हरीश रावत को लालकुआं लाया गया है तो उससे संध्या डालाकोटी का टिकट कट गया है। जबकि डालाढूंगी प्रत्याशी डॉ महेन्द्र पाल को हरदा की जगह रामनगर शिफ्ट किया गया है और रणजीत रावत को सल्ट से टिकट दिया है। चौबट्टाखाल में हरक सिंह रावत को तवज्जो न देकर केसर सिंह नेगी को टिकट दे दिया गया है।