मुंबई: बॉलीवुड की बेहद ख़ूबसूरत एक्ट्रेस यामी गुप्ता आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वजह है अपने बॉयफ़्रेंड और डायरेक्टर आदित्य धर के साथ गुपचुप शादी रचा लेना। यामी ने मुंबई से दूर हिमाचल प्रदेश के मंडी में बिलकुल प्रकृति की गोद में बेहद सिंपल और ट्रेडिशनल शादी की है। यामी और आदित्य धर ने देवधर के के पेड़ के सामने सात फेरे लिए हैं और अब यामी सोशल मीडिया में अपनी शादी की फोटोज लगातार शेयर कर सबका दिल जीत रही हैं। आप भी देखिए कैसी लग रही हैं यामी गौतम बिलकुल अपनी ट्रेडिशनल शादी में। तस्वीरें खुद यामी गौतम ने शेयर की हैं–
Less than a minute