दिल्ली: CBSE की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। बैठक में CBSE के चेयरमैन और शिक्षा मंत्रालय के दोनों सचिव मौजूद हैं। माना जा रहा है कि ऑसम बैठक में कोरोना के हालात देखते हुए बारहवीं बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी या नहीं इसे लेकर फैसला संभव है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं।
आज शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को इस पर फैसला लेना लेकिन वे अचानक अस्वस्थ हो गए और एम्स में भर्ती हैं।
माना जा रहा है कि पीएम की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में बारहवीं की परीक्षा को लेकर कोई अहम फैसला लिया जा सकता है। बैठक में 23 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन अध्यक्षता में हुई बैठक में हुए मंथन और इसके बाद 25 मई तक आए राज्यों के लिखित सुझावों को आज की बैठक में प्रधानमंत्री के सामने रखा जाएगा। प्रधानमंत्री के सामने परीक्षा कराने संबंधी सभी विकल्पों को रखा जाएगा, जिसमें मुख्य विषयों की परीक्षा, ऑब्जेक्टिव प्रश्नपत्र आधारित परीक्षा और नौंवी, दसवीं व ग्यारहवी के अंकों के आधार पर मार्किंग के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।
Less than a minute