
देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना के दैनिक केस लगातार कम हो रहे हैं। मंगलवार को 981 कोरोना के नए पॉजीटिव केस सामने आए, जबकि दोगुना से ज्यादा 2062 मरीजों ने महामारी को मात दी। मंगलवार को 36 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा। इस तरह अब तक प्रदेश में 6497 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। अब राज्य मे 27, 216 एक्टिव केस हैं।
उत्तराखंड में लगातार घट रहा है कोविड का ग्राफ
उत्तराखंड में हुई आज 981 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
उत्तराखंड में आज कोविड से हुई 36 मौतें
राज्य में आज 2 हजार 062 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में फिलहाल 27 हजार 216 एक्टिव केस
राज्य में अब तक 3 लाख 30 हजार 475 कोविड पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
राज्य में अब तक 6 हजार 497 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
उत्तराखंड में 2 लाख 90 हजार 990 संक्रमित मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
उत्तराखंड में 88% संक्रमित मरीज हो चुके हैं स्वस्थ.
देहरादून में 279, अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, चमोली में 93, उधमसिंह नगर में 58, बागेश्वर में 42, पौड़ी में 32, उत्तरकाशी में 28, पिथौरागढ़ में 26, टिहरी में 25, रुद्रप्रयाग में 18 और चंपावत में हुई 13 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि.