गौरा देवी की भूमि पर आफत
चमोली के रैणी क्षेत्र में एक बार फिर कुदरत का कहर
40 मीटर तक सड़क क्षतिग्रस्त
गांव के नीचे भारी भूस्खलन
घटनास्थल पर नहीं पहुंचे उच्च अधिकारी
चमोली: रैणी क्षेत्र में 7 फरवरी के बाद लगातार आफत जारी है। यहां एक बार फिर से बारिश ने कहर बरपाया है। मोटर मार्ग को बारिश ने तबाह कर दिया है तो सभी घरों में दरार पड़ गई है। ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं। ऋषि गंगा का जलस्तर भी उफान पर है जिससे और खतरा बढ़ गया है।
रविवार देर रात्रि लगभग 2 बजे के आसपास मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग जो कि भारत-चीन सीमा को जोड़ता है, भारी बारिश के बीच लगभग 40 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा गांव के मकानों पर दरार पड़ गई है। गौरा देवी का म्यूजियम भवन भी मलबे की चपेट में आ गया है। मकान पर मोटी मोटी दरारें पड़ चुकी हैं लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से इतने बड़े नुकसान के बावजूद कोई अधिकारी नहीं पहुँचा है।
रिपोर्ट: नितिन सेमवाल, पत्रकार, जोशीमठ