न्यूज़ 360

CM धामी इन Action: नवरत्न अफसरों को बिठाकर दो टूक मैसेज, अपराधियों की पनाहगाह न बने उत्तराखंड, PM ड्रीम प्रोजेक्ट्स में देरी बर्दाश्त न फाइलों का अंबार

Share now

देहरादून: ऐसा लगता है कि जिस तरह से पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई संदिग्धों की उत्तराखंड से गिरफ़्तारी हुई है, उसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहद गंभीरता से लिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री धामी ने आला अफसरों की बैठक बुलाकर सूबे में लॉ एंड ऑर्डर के हालात की समीक्षा की और कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के लिये पेट्रोलिंग को बढ़ाने और मुखबिर तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश दिये।

जाहिर है मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और यूपी सहित कई राज्यों से अपराध कर अपराधी उत्तराखंड को शरणस्थली बना रहे हैं, जो कि एक ख़तरनाक ट्रैंड है। चारधाम यात्रा से लेकर कई राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय स्तर के धार्मिक आयोजनों का मेज़बान उत्तराखंड किसी भी क़ीमत पर अपराधियों की पनाहगाह साबित न हो, लिहाजा मुख्यमंत्री ने गृह और पुलिस विभाग को मुखबिर तंत्र मजबूत करने और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड के विद्युत लोकपाल सुभाष कुमार, मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, एसीएस आनंदबर्द्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव शैलेश बगोली, आर मीनाक्षी सुन्दरम सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की लगातार माॅनिटरिंग की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को असुविधा या परेशानी का सामना न करना पड़े। पंजीकरण की व्यवस्था में जरूरत होने पर और सुधार किया जाए।

मुख्यमंत्री ने राज्य के वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने के लिए गम्भीरता से प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। यह देखा जाए कि किन-किन सेक्टर से वित्तीय संसाधन जुटाए जा सकते हैं। ऊर्जा के क्षेत्र में जल विद्युत संसाधन महत्वपूर्ण है। सोलर सेक्टर पर फोकस किया जाए और बिजली में लाइन एंड लाॅस भी कम किया जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड के लिये बहुत सी महत्वपूर्ण विकास योजनाएं स्वीकृत हुई हैं और इन पर तेजी से काम भी हुआ है। केंद्रीय योजनाओं के संबंध में केंद्रीय अधिकारियों से समन्वय को और बेहतर बनाया जाए। इनमें राज्य स्तर से कोई विलम्ब नहीं होना चाहिए।

देहरादून, पंतनगर और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के विस्तार के लिए औपचारिकताओं को तेजी से पूरा किया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में मार्गों के सुधारीकरण के साथ ही पार्किंग व्यवस्था में भी सुधार किये जाने की आवश्यकता है। नये पार्किंग स्थलों का विकास किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़क मार्गों का सुधारीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाए। मायावती आश्रम, पाताल भुवनेश्वर, हिंगला देवी आदि पौराणिक स्थलों के सम्पर्क मार्गो का सुधार प्राथमिकता से किया जाए। अलकनंदा होटल के प्रबंधन को बेहतर बनाने की कार्य योजना तैयार की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम सचिवालय में फाइलों के निस्तारण के लिये समय सीमा निर्धारित की जाए और उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने जमरानी बांध, राष्ट्रीय राजमार्गों व प्रदेश में कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के लिये पेट्रोलिंग को बढ़ाने और मुखबिर तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश दिये।सीएम निर्देश दिए कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार और प्रसार किया जाए।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!