दिल्ली/देहरादून: उपचुनाव और तमाम सियासी अटकलों के बीच दिल्ली पहुँचे सीएम तीरथ सिंह रावत बुधवार को दिनभर इंतजार करते रहे लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से मुलाकात का बुलावा ही नहीं आया। बताया गया कि कई बैठकों और अन्य मसलों में मशरूफ जेपी नड्डा के साथ संभव है कि अब गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ की मुलाकात होगी। खबर लिखे जाने तक दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं बन पाया था।
गुरुवार को जेपी नड्डा सुबह 11:30 बजे बीजेपी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे। ऐसे मे सीएम तीरथ की मुलाकात इस कार्यक्रम से पहले होती है या उसको बाद इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन जिस तरह आनन-फ़ानन में मुख्यमंत्री दिल्ली बुलाए गए और फिर बुधवार दिनभर मुलाकात के लिए इंतजार होता रहा ये अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े करता है। आखिर कोविड महामारी काल है और चारधाम से लेकर कई पेचीदा मसलों पर सरकार संकट का सामना कर रही तब सीएम को दिल्ली में दिनभर बैठे रह जाना नई तरह से अटकलबाज़ी को मौका देने जैसा है।