दिल्ली:पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस क़ीमतों में नवंबर के बाद पिछले पांच दिनों से हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने संघर्ष का ऐलान कर दिया है। मुख्य विपक्षी पार्टी 31 मार्च से 7 अप्रैल तक देशभर में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस क़ीमतों में लगातार इज़ाफ़े के खिलाफ रैलियां और मार्च निकालेगी।
दरअसल कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ अभियान का ऐलान उस वक्त किया गया है जब पिछले पांच दिनों में चार बार पेट्रोल-डीजल क़ीमतों में बढ़ोतरी की गई है। शनिवार को बुलाई एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,”भारत के लोगों को मोदी सरकार ने धोखा दिया, झाँसा दिया और ठगा है। लोगों के वोट पाने के लिए पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दाम 137 दिनों तक अपरिवर्तित रखने के बाद पिछले एक हफ्ता हर घर के बजट के लिए एक बुरा सपना रहा है।”
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि तेल क़ीमतों में आए दिन की बढ़ोतरी दिखाती है कि यह मोदी सरकार के लिए ‘लोगों से वसूलो, ख़ज़ाना भरो’ अभियान है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी महासचिवों और प्रभारियों के साथ सलाह मशविरे के बाद तीन चरणों में ‘ महंगाई मुक्त अभियान’ के आगाज का फैसला किया है।
कांग्रेस 31 मार्च को सुबह 11 बजे अपने घरों के बाहर सार्वजनिक स्थानों पर माला पहनाए हुए गैस सिलेंडरों के साथ विरोध-प्रदर्शन करेंगे। 2 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच जिला स्तरीय ‘महंगाई मुक्त भारत’ धरना और मार्च निकाला जाएगा। जबकि तीसरे चरण में 7 अप्रैल को राज्य स्तरीय धरने के तहत राज्य मुख्यालय पर धरना होगा।
सुरजेवाला ने कहा कि ‘बहरी भाजपा सरकार’ का महंगाई की ओर ध्यान दिलाने को ड्रम, घंटी और अन्य यंत्र बजाये जाएंगे।
महंगाई के मोर्चे पर राहुल गांधी ने भी ट्विट कर केन्द्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया।
वही, उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस देश भर में पार्टी की नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाएगी। यह अभियान 3 चरणों में चलेगा पार्टी के प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला के हवाले से जारी विस्तृत बयान को देहरादून में जारी करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई ने देश की कमर तोड़ दी है और जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम दिन दूनी रात चौगुनी ऊंचाइयों को छू रहे हैं इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तेल की बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग की और कहा कि कांग्रेसी अपने तीन चरणों के इस अभियान में देश के प्रत्येक बड़े शहर से लेकर गांव गांव तक महंगाई का विरोध करेगी।