कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे में 3.43 लाख नए पॉजीटिव मामले, 3994 मरीजों की मौत

TheNewsAdda

दिल्ली: गुरुवार को देश में कोरोना के 3 लाख 43 हजार 122 नए मामले सामने आए। जबकि 3 लाख 44 हजार 570 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। इस दौरान 3994 लोगों की कोरोना के चलते जान गई। ये आंकड़े संकेत देते है कि मौतों का आंकड़ा कम होता नहीं दिख रहा लेकिन नए मामले थोड़ा कम होते दिख रहे हैं। बुधवार को 3.62 लाख नए पॉजीटिव मिले थे और चार हजार प्लस मौतें हुई थी।

दरअसल कोविड के नए केस चार लाख से नीचे आ रहे इससे राहत महसूस की जा रही लेकिन औसतन एक हफ्ते से मौतों का आंकड़ा रोजाना चार हजार के आसपास बना हुआ है, जो संकट का बड़ा सबब है। एक राहत की बात ये है कि मई में ये तीसरी बार है जब नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा रहा। यही वजह है कि अब देश में एक्टिव केस की तादाद नौ मई के 37.41 लाख के मुकाबले आज 37 लाख रह गई है।

कोरोना ट्रैकर:-

24 घंटे में नए कोविड पॉजीटिव : 3.43 लाख

24 घंटे में मौतें: 3,997

24 घंटे में ठीक हुए : 3.44 लाख

कुल संक्रमित : 2.40 लाख

कुछ ठीक हुए : 2 करोड़

अब तक मौतें : 2.62 लाख

एक्टिव केस: 37 लाख


TheNewsAdda
error: Content is protected !!