कोरोना को हराना है: देश में 63 दिन बाद दैनिक पॉजीटिव केस एक लाख से नीचे, 86,498 नए संक्रमित, 1.82 लाख ठीक, 2123 मौतें

TheNewsAdda

दिल्ली: देश में एक तरह जहां रफ्ता-रफ्ता जिंदगी अनलॉक हो रही है, वहीं दैनिक आँकड़े बताते हैं कि कोविड सेकेंड वेव अब ढलान की ओर है। पिछले 24 घंटे में 63 दिन बाद एक लाख से कम 86,498 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इससे पहले पांच अप्रैल को 96,563 पॉजीटिव मिले थे। जबकि इस दौरान 1.82 लाख मरीज महामारी तो मात देकर स्वस्थ हो गए। इससे
एक लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज कम हुए और इसी के साथ एक्टिव मरीजों की तादाद 13.03 लाख हो गई है।
24 घंटे में 2123 मरीजों ने दम तोड़ा जो 46 दिनों में सबसे कम हैं। 22अप्रैल को 2257 मरीजों की मौत हुई थी। देश में अब तक कोरोना महामारी से 3.51 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Covid Data India : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़े
पिछले 24 घंटे में नए संक्रमित: 86,498
पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज : 1,82,282
पिछले 24 घंटे में हुई मौतें: 2123
महामारी से अब तक संक्रमित: 2.89,96,473
महामारी से अब तक हुए ठीक: 2,73,41,462
महामारी से अब तक हुई मौतें: 3,51,309
देश में अब कुल एक्टिव केस : 13,03,702

ICMR Data:

कुल जाँच के लिए अब तक लिए गए सैंपल: 36,82,07,596
सोमवार को जांच के लिए गए सैंपल: 18,73,485


TheNewsAdda
error: Content is protected !!