दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार कम होता जा रहा है। पूरे 60 दिन बाद देश में दैनिक कोविड नए केस 1.14 लाख आए हैं। जबकि करीब 1.90 लाख मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि लगातार दस दिनों से देश में कोविड के दैनिक नए केस दो लाख के स्तर से नीचे रिपोर्ट हुए हैं। वर्तमान में देश में घटकर 14.77 लाख एक्टिव केस रह गए हैं।
शनिवार को देश में कोरोना के चलते 2677 मरीजों की मौत हो गई। अब तक महामारी से 3.46 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना की सेकेंड वेव की रफतार थमने का संकेत ये भी है कि पिछले करीब दो हफ़्तों से संक्रमण की दर का औसत 10 फीसदी से नीचे रहा है और औसत साप्ताहिक संक्रमण दर 6.54 फीसदी पर आ चुकी है। जबकि रिकवरी रेट बढकर 93.68 फीसदी हो गया है।
आईसीएमआर के आँकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोविड जांच के लिए 36.4 करोड़ सैंपल लिए जा चुके हैं।
वहीं, देश में 23.13 करोड़ लोगों को कोरोना से बचाव का टीका भी लग चुका है।
Less than a minute