दिल्ली: ऐसा लगता है कि कोरोना की दूसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है। लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के दैनिक केस बढ़े हैं। साथ ही रोजाना हो ही कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी चिन्ता का सबब बना हुआ है। बुधवार को देश में 67,208 नए कोरोना मरीज मिले जबकि 2330 मौतें हुई। मंगलवार को 62,224 नए कोरोना मरीज मिले थे जो बताता है कि जैसे जैसे ढील बढ़ रही है वायरस सिर उठा रहा है।
कोविड इंडिया डेटा:
24 घंटे में नए केस : 67,208
24 घंटे में मौतें : 2330
24 घंटे में डिस्चार्ज : 1,03,570
कुल केस: 2,97,00,313
कुल ठीक: 2,84,91,670
कुल मौतें: 3,81,903
एक्टिव केस: 8,26,740
कुल टीकाकरण: 26,55,19,251
उत्तराखंड में बुधवार को आए कोरोना के आंकड़े:
उत्तराखंड में हुई आज 353 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
उत्तराखंड में आज कोविड से हुई 6 मौतें
राज्य में आज 398 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में फिलहाल 3 हजार 572 एक्टिव केस
राज्य में अब तक 3 लाख 37 हजार 802 कोविड पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
राज्य में अब तक 6 हजार 997 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
उत्तराखंड में 3 लाख 21 हजार 462 संक्रमित मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
उत्तराखंड में 95% संक्रमित मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
हरिद्वार में 94, देहरादून में 75, नैनीताल में 30, पौड़ी में 27, पिथौरागढ़ में 24, अल्मोड़ा उत्तरकाशी और टिहरी में 20-20, रुद्रप्रयाग में 15, उधमसिंह नगर में 10, चमोली में 9, चंपावत में 7 और बागेश्वर में हुई 2 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि