![](https://thenewsadda.in/wp-content/uploads/2021/04/covid19-cdc-unsplash.jpg)
दिल्ली: देश में कोरोना के दैनिक नए पॉजीटिव मामले 2 लाख 59 हजार 591 मिले हैं। इस दौरान 3 लाख 57 हजार 295 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। इस तरह करीब एक लाख कोविड के एक्टिव केस कम हो गए जिससे हॉस्पिटलों पर दबाव और कम हो गया है। पिछले 12 दिनों में सात लाख से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं जो एक अच्छा संकेत है। लेकिन मौत के आंकड़े लगातार चिन्ता का सबब बने हुए हैं। गुरुवार को भी देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा चार हजार पार रहा। पिछले 24 घंटे में 4,209 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा।
अगर मौत के आँकड़ों को एकबारगी परे रखें तो घटते केस कोविड की सेकेंड वेव की थमती रफतार की तरफ इशारा करते हैं। 24 घंटे में कोविड के नए पॉजीटिव केस पिछले 34 दिनों में सबसे न्यूनतम है। इससे पहले16 अप्रैल को 2 लाख 34 हजार नए पॉजीटिव केस मिले थे।
एक राहत की खबर ये भी है कि पिछले आठ दिनों से लगातार नए पॉजीटिव मामलों की तुलना में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा अधिक दर्ज हो रहा है। इसका सीधा मतलब है घटते एक्टिव केस यानी हेल्थ संसाधनों पर दबाव कम होते जाना। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 37.41 लाख नौ मई को रहे । उसके बाद से 11 दिनों में ये आंकड़ा घटकर 30.27 लाख रह गया है।
![](https://rosybrown-gaur-543768.hostingersite.com/wp-content/uploads/2021/05/ani-2-930x1024.jpeg)