न्यूज़ 360

पुलिस भर्ती कराओ: बेरोजगारों का सेल्फी फॉर उम्र बढ़ाओ अभियान सफल, गणेश गोदियाल ने सेल्फी लेकर दिया साथ

Share now

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बेरोजगारों द्वारा चलाया जा रहा दो दिनी सेल्फी फॉर उम्र बढ़ाओ अभियान गुरुवार को समाप्त हो गया। अभियान के अंतिम दिन उत्तराखंड कांग्रेस ने भी बेरोजगारों को समर्थन दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी सेल्फी लेकर कहा कि ‘सेल्फी फॉर उम्र बढ़ाओ’ अभियान प्रदेश सरकार पर कलंक है। उत्तराखंड पुलिस की भर्ती 6 साल से न कराकर प्रदेश सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार को तुरंत अध्यादेश जारी कर उम्र गंवा चुके युवाओं को मौका देना चाहिए।

इधर देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि सेल्फी फॉर उम्र बढ़ाओ अभियान के तहत लगभग 90 हजार से ज्यादा युवाओं ने उन्हें अपनी सेल्फी भेजी है जो चाहते हैं कि आगामी उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा बढ़े और 18 से 28 साल के युवाओं को मौका मिले। राम कंडवाल ने कहा कि प्रदेश में लगभग 2 लाख ऐसे युवा हैं जिनका सपना उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होना है लेकिन 6 साल से भर्ती नहीं आने के चलते अब इनका सपना अधूरा रह रहा है।

कंडवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द ही सरकार उम्र सीमा, कांस्टेबल विज्ञप्ति और दारोगा विज्ञप्ति जारी करे और नवंबर से फिजीकल शुरू कराए। अगर इसी महीने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन नहीं मिला तो बेरोजगार युवा सीएम आवास में उग्र प्रदर्शन करेंगे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!