दिल्ली: टीकाकरण के लिए केन्द्र सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। नई गाइडलाइंस के तहत सीनियर सिटीजंस और दिव्यांगों को राहत देते हुए घर के आसपास वैक्सीनेशन दी जाएगी। दरअसल कोविड टीकाकरण को लेकर बने एक्सपर्ट समूह- NEGVAC की सिफ़ारिश को मानते हुए केन्द्र सरकार ने कहा है कि 60 साल से ऊपर वाले बुज़ुर्गों, बीमार चल रहे और दिव्यांगजनों को घर के आसपास ही वैक्सीन लगाई जाए ताकि उन्हें दूर भटकना न पड़े।
सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर 60 साल से ऊपर के किसी व्यक्ति को टीके की एक डोज लग गई है या एक भी डोज नहीं लग पाई है तो घर के पास ही उनका टीकाकरण किया जाए। साथ ही पहले से बीमार की चलते बिस्तर पकड़े मरीज को भी घर के पास टीका लगाया जाए।
नई गाइडलाइंस के तहत कम्यूनिटी एरिया, पंचायत भवन, स्कूल और ओल्ड एज होम में टीकाकरण केन्द्र बनाकर वैक्सीन लगाई जाए। इसके अलावा भी टीकाकरण को लेकर कई तरह के निर्देश केन्द्र ने सभी राज्यों को नई गाइडलाइंस के ज़रिए भेज दिए हैं।