मुंबई: गुलजार साहब अपने वीडियो संदेश में कह रहे हैं-
कोविड से बचने का तरीका है…आसान है…लगवा लें टीका है।
गुलजार
कोविड से बचने का तरीका है…आसान है…लगवा लें टीका है।
आप भी महफूज होंगे, देश भी… साथ रहने का सलीका है।
फिर गुलजार साहब उन लोगों के लिए जो टीके पर अभी भी संदेह कर रहे अपील करते हैं, खासतौर पर योगगुरु रामदेव जैसी शख़्सियतों को भी इस अपील पर गौर फ़रमाना चाहिए।
'जितनी जल्दी हो सके ये टीका लगवा लीजिए। डॉक्टर्स ने साइंसदानों ने अपनी जान पर खेलकर ये वैक्सीन, ये टीका ईजाद किया है, ताकि इंसानी नस्ल को बचाया जा सके।'
टीका लगाने को सबका फर्ज बताते गुलजार कहते हैं कि, ‘आपका फर्ज बनता है ये के टीका लगवाएं ताकि ये सिर्फ आप ही नहीं, आपके परिवार की, आपके पड़ोस की, आपकी सोसाइटी की, आपके देश की हिफाज़त कर सके। सोच के देखिए के एक टीका लगवाने से आप कितना बड़ा काम कर रहे हैं। कितना बड़ा काम अंजाम दे रहे हैं।’
उनकी गुजारिश है कि हर व्यक्ति जितनी जल्दी हो सके ये टीका लगवाए। वे ये भी जोर दे रहे हैं कि आप खुद ही नहीं, बल्कि दूसरों को भी कन्विंस कीजिए, समझाइए और रजामंद करवाइए टीकाकरण के लिए।
ज्ञात कि इससे पहले लॉकडाउन पर भी गुलजार साहब चंद लाइनें लिखकर हमें घर पर रहने का मशविरा दे चुके हैं।
तब अपने ही अंदाज में गुलजार ने ये गुजारिश थी-
सबको मालूम है बाहर की हवा है कातिल
यूं कातिल से उलझने की वजह क्या है।