दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार मिल रही चेतावनी के बीच थोड़ी राहत भरी खबर। केन्द्र सरकार के कोविड वर्किंग ग्रुप के चीफ डॉ एनके अरोड़ा ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर भारत में दिसंबर तक टल सकती है। यानी इस तरह से देश के पास तेजी से सबके टीकाकरण करने के लिए 6 महीने से अधिक का वक्त मिल रहा है जिसका लाभ उठाकर टीकाकरण तेजी से किया जाना चाहिए।
ज्ञात हो कि सरकार ने हर दिन एक करोड़ वैक्सीन देने का टारगेट तय किया है और इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें और मजबूती मिलेगी।
डॉ अरोड़ा ने तीसरी लहर का कारक समझे जा रहे डेल्टा प्लस वैरिएंट पर कहा कि तीसरी लहर नए वैरिएंट से आएगी ये अभी नहीं कहा जा सकता है लेकिन उन्होंने इससे इंकार भी नहीं किया।
डॉ अरोड़ा ने कहा है कि बच्चोें के लिए जायडस कैडिला वैक्सीन जुलाई के अंत या अगस्त तक मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके बाद सरकार जुलाई के अंत तक 12-18 आयुवर्ग के बच्चों को ये टीका देना शुरू कर सकती है।
Less than a minute