Lt General Anil Chauhan ( Retired) India’s nee CDS, Second Chief of Defence Staff: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के दूसरे CDS की तैनाती कर दी है। उत्तराखंड के पौड़ी के लाल लेफ्टिनेंट जनरल ( रिटायर्ड) अनिल चौहान को देश का दूसरा डिफेंस ऑफ स्टाफ CDS नियुक्त किया है। ज्ञात हो कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के एक हादसे में निधन के बाद पिछले नौ माह से सीडीएस पद रिक्त था। इसी के साथ सैन्यधाम उत्तराखंड के नाम एक और गौरव जुड़ गया कि देश का दूसरा सीडीएस भी इसी भूमि से देश सेवा को तैनात किया गया है और पहाड़ प्रदेश के पौड़ी गढ़वाल जिले के नाम भी लगातार दूसरे CDS की उपलब्धि दर्ज हो गई है।
देश को मिला नया CDS
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त नए सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड अनिल चौहान सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्यभार देखेंगे। गोरखा राइफल के रास्ते सेना में एंट्री पाने वाले जनरल चौहान PoK में बालाकोट स्ट्राइक के योजनाकारों में से एक रहे हैं और वे 2021 में ही सेना से रिटायर हुए थे।
लेफ्टिनेंट जनरल चौहान का चालीस साल का सैन्य अनुभव रहा है और उन्होंने एक सितम्बर 2019 को पूर्वी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार संभाला था। वे भारतीय सेना के DGMO रह चुके हैं।
जनरल चौहान 1981 से 2021 तक सेना में विभिन्न पदों पर रहे। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुके हैं।
दरअसल, भारत सरकार को पिछले कई महीनों से नए सीडीएस की तलाश थी क्योंकि एक हेलिकॉप्टर हादसे में प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नूर में पिछले साल दिसंबर में निधन हो गया था। इस हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित सेना 14 लोगों की मौत हो गई थी।
उत्तराखण्ड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देश के नए सीडीएस को बधाई दी है।