दिल्ली: गुरुवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दैनिक भास्कर अखबार के मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है. लखनऊ में भारत समाचार पर भी आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। छापेमारी के खिलाफ संसद में विपक्ष ने सरकार पर मीडिया का गला घोटने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। ज्ञात हो कि दैनिक भास्कर ने लगातार सीरिज में गंगा में तैरती लाशों पर रिपोर्टिंग की जिसका कवरेज वॉशिंगटन पोस्ट द्वारा भी किया गया। विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान गंगा में तैरती लाशों ने मोदी-योगी सरकारों की साख डुबोने का कामी किया लिहाजा अब छापेमारी के ज़रिए क़ीमत चुकानी पड़ रही है।
भारत समाचार भी लगातार केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार को कोरोना पर घेर रहा था।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट पर दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर छापेमारी को मीडिया का गला घोंटने वाली कोशिश करार दिया है।
साफ है मोदी सरकार को आलोचना बर्दाश्त नहीं और सच बोलना हरगिज बर्दाश्त नहीं। आज दैनिक भास्कर और भारत समाचार का नंबर आया है कल किसी और का आएगा। सवाल है कि क्या सच का झंडाबरदार बनने का दम भरता मीडिया अपने पर हो रहे ऐसे हमलों के खिलाफ बोलेगा या यहाँ से भा तारीफ़ों के नए पुल बाँधे जाएंगे!