देहरादून: सूचना विभाग कैसे राज्य सरकार की जनहित से जुड़ी नीतियों को जन-जन तक प्रभावशाली तरीके से पहुँचाए इसे लेकर आजकल विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार खूब मशक़्क़त और ‘अभिनव’ प्रयोग कर रहे हैं। अब तक सूचना विभाग मतलब राजधानी देहरादून में बैठकर प्रचार-प्रसार की योजनाएं बनाकर काम की इतिश्री कर लेना रहा है।
लेकिन धामी सरकार 2.0 में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने को लेकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चाहते हैं कि सरकार के विकास कार्य को कैसे प्रभावशाली ढंग से आम जनता तक पहुँचाया जाए इसे लेकर डीआईपीआर यानी Information and Public Relation Department न केवल अभिनव प्रयोग करे बल्कि तकनीक के साथ तालमेल बिठाकर ग्राउंड जीरो पर उतरकर देखे कि क्या जनता तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी पहुंच भी रही है?
और अगर सरकार ने विकास के कोई कदम बढ़ाए तो क्या देहरादून से निकलकर गढ़वाल से कुमाऊं और दुरस्थ जिलों तक संदेश पहुँचा? अब मुख्यमंत्री की इसी मंशा को धरातल पर प्रभावी ढंग से उतारने को विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है।
विशेष प्रमुख सचिव कुमार की रणनीति है कि सूचना विभाग बने बनाए ढर्रे से हटकर तेजी से उभरते मीडिया माध्यमों के साथ साथ परम्परागत प्लेटफ़ॉर्म्स का प्रभावी इस्तेमाल करे ताकि सरकार के कामकाज का प्रचार-प्रसार चंद लोगों या वर्ग विशेष तक सीमित होकर न रहे बल्कि जिलों से लेकर गांव-गांव तक संदेश जाए।
इसी कड़ी में अभिनव कुमार ने अब सूचना विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों को ग्राउंड पर उतारने का क्रम शुरू कर दिया है। इसके बाद जिलों में सूचना विभाग के अफसर कुर्सी तोड़ रहे हैं या प्रचार-प्रसार और मीडिया से संवाद का कामकाज बखूबी संभाल रहे इस पर फोकस किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि देहरादून के साथ साथ कुमाऊं क्षेत्र में भी सरकार के कामकाज को जनता तक पहुँचाने को लेकर विभाग मेहनत करे। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि मीडिया सेंटर हल्द्वानी को और अधिक प्रभावशाली एवं सक्षम बनाया जाए तथा कुमाऊं मण्डल के अन्तर्गत आने वाले सभी जनपदों के ग्रामों तक राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सफल प्रचार-प्रसार किया जाए। राज्य सरकार के विकास कार्यों को आम जन मानस तक मीडिया तंत्र के माध्यम से पहुंचाने के मकसद से देहरादून में क़ाबिज़ संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान को अग्रिम आदेशों तक मीडिया सेंटर हल्द्वानी में सम्बद्ध किया गया है।
विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने आदेश जारी किए हैं जिसके अनुसार संयुक्त निदेशक के. एस. चौहान पूर्व की भांति समय-समय पर मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में उपस्थित रहते हुए मीडिया से समन्वय स्थापित करेंगे। साथ ही केएस चौहान राज्य सरकार के विकास कार्य व योजनाओं को राष्ट्रीय मीडिया में भी प्रचारित-प्रसारित कराने का कार्य संभालेंगे। संयुक्त निदेशक सूचना के.एस. चौहान को कार्यालय महानिदेशक सूचना में आवंटित कार्यों को उप निदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव को आवंटित किया गया है।
जाहिर है विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार का उद्देश्य स्पष्ट है कि सीएम धामी के निर्देशानुसार राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार देहरादून के राजपुर रोड पर होर्डिंग, पोस्टर-बैनर लगाने तक सीमित न रहे बल्कि समस्त जनपदों और उससे भी आगे बढ़कर गांव-गांव तक योजनाओं की जानकारी पहुँचे जिसका फायदा आमजन उठा सकें। केएस चौहान वरिष्ठ अधिकारी हैं और देहरादून में उनका सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का अच्छा खासा तजुर्बा है जिसके चलते हल्द्वानी में उनकी तैनाती से पूरे कुमाऊं मंडल में सूचना विभाग रिचार्ज होगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री धामी खुद कुमाऊं के सीमांत जिले की सीट का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं और धामी सरकार 2.0 में वे बार बार अफ़सरशाही को आरामतलबी छोड़कर जनता के बीच उतरने का संदेश दे रहे हैं। वैसे भी उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में सूचनाओं का अहम विशेष महत्व हो जाता है, खासकर तब जब बाढ़, बारिश या कोई और प्राकृतिक विपदा की चुनौती हो।
विशेष प्रमुख सचिव का संदेश साफ है कि हल्द्वानी मीडिया सेंटर को पेनिशमेंट पोस्ट न मानकर कुमाऊं मण्डल के अन्तर्गत आने वाले सभी जनपदों के ग्रामों की जनता तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और सरकार के विकास कार्यों का प्रभावी प्रचार-प्रसार कैसे हो इस पर विभाग को फोकस करना होगा।
ऐसे में देहरादून के साथ साथ कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में वरिष्ठ अफसर को अटैच कर विभाग को सक्रिय करने की कारगर पहल हुई है। जाहिर है जिलों के सूचना अधिकारियों को भी कैसे प्रभावी और एक्शन मोड में रखा जाए इस पर भी जरूर विचार मंथन हो रहा होगा!