दिल्ली: तेल कीमतों में लगी आग बुझाने को मोदी सरकार ने आखिरकार एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती कर दी है। केंद्र ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। इसके बाद आज मध्यरात्रि से पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है। आज रात 12 बजे से दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रु. के बजाय 95.91 रुपए और डीजल 96.67 रु. की जगह 89.67 रु. लीटर हो जाएगा।
ज्ञात हो कि वर्तमान में केन्द्र सरकार पेट्रोल पर 27.90 रुपए और डीजल पर 21.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। लेकिन इस बड़ी कटौती के बाद पेट्रोल पर 19.90 रुपए और डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी रहेगी।
आज से पूरे देश में पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर तक सस्ता हो जाएगा।
सवाल है क्या राज्य भी अब तेल कीमतों पर अपने टैक्स के भार में कमी करेंगे?