दिल्ली: लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग से झुलस रहे आम आदमी को मोदी सरकार ने अब दिवाली गिफ्ट दिया है। छोटी दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। केन्द्र ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है। नई कीमतें दिवाली के दिन से लागू हो जाएंगी।
ज्ञात हो कि पेट्रोल क़ीमतें कई राज्यों में सैंकड़ा पार कर अपने उच्चतम स्तर पर हैं और यही हाल सैंकड़ा मार चुके डीजल की क़ीमतों को लेकर हैं
छोटी दिवाली के दिन यानी इस हफ्ते के तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। डीजल कई शहरों में 110 रुपए के पार और पेट्रोल 121 के पार पहुंच चुका है। दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किए गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।
।
केंद्र सरकार ने राज्यों से भी की वैट घटाने की अपील
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद केंद्र ने राज्यों से भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की अपील की है, ताकि लोगों को महंगाई से निजात मिल सके। दरअसल अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा 20 से 35 फीसदी तक वैट वसूला जाता है।
जाहिर है यूपी-उत्तराखंड जैसे राज्यों में चुनावी ताल ठोक रही भाजपा को महंगाई की तपिश का अहसास हो गया है खासकर एक दिन पहले आए हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के उपचुनाव नतीजों ने उसकी टेंशन बढ़ा दी है। यही वजह है कि मोदी सरकार ने दिवाली पर आम आदमी को डीजल-पेट्रोल क़ीमतों में कटौती का गिफ्ट देकर खुश करने की कोशिश की है।